डिप्टी रजिस्ट्रार अजय वर्मा का कहना है संबद्धता के लिए कॉलेजाें काे फैकल्टी की नियुक्ति व इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिंदुओं पर गाइडलाइन के अनुसार काम करना हाेगा।

डिप्टी रजिस्ट्रार अजय वर्मा का कहना है संबद्धता के लिए कॉलेजाें काे फैकल्टी की नियुक्ति व इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिंदुओं पर गाइडलाइन के अनुसार काम करना हाेगा।
 

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता व उसके नवीनीकरण के लिए कॉलेजाें काे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी करना हाेगी। उसके बाद 25 फीसदी लेट फीस लगेगी। इस बार यूनिवर्सिटी समय से दाे माह पहले मार्च में ही निरीक्षण प्रक्रिया भी शुरू कर देगी।

कॉलेजाें में एडमिशन प्रक्रिया के साथ संबद्धता जारी करने का दाैर भी शुरू हाे जाएगा। डीसीडीसी डॉ. राजीव दीक्षित ने कहा कि तय समय पर संबद्धता जारी करेंगे। कॉलेजाें काे टाइम लिमिट में आवेदन प्रक्रिया पूरी करना होगी, क्योंकि इसके लिए पर्याप्त समय दिया है।

4 नए कॉलेजों काे एनओसी के बाद संख्या 310 हो गई, छात्र 3 लाख से ज्यादा

उच्च शिक्षा विभाग सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया के लिए कॉलेजाें काे समय से पहले उनके काेर्स, सीटाें व फैकल्टी की संख्या के आधार पर एनओसी दे चुका है। काफी समय बाद यह स्थिति बनी है। इस बार विवि से 6 नए लॉ कॉलेजाें ने संबद्धता मांगी है। इन्हें शासन से एनओसी मिल चुकी है।

अब पुराने 18 सहित 24 लॉ कॉलेज हाे जाएंगे। इंदाैर में 306 कॉलेज हाे गए थे, 4 और नए काे एनओसी के बाद संख्या 310 हो गई। छात्राें की संख्या 3 लाख 10 हजार के आसपास है। डिप्टी रजिस्ट्रार अजय वर्मा का कहना है संबद्धता के लिए कॉलेजाें काे फैकल्टी की नियुक्ति व इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े बिंदुओं पर गाइडलाइन के अनुसार काम करना हाेगा।

कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मई में होगी

इस बार भी कॉलेजाें में एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन मई में शुरू हाेगी। डीएवीवी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजाें में 140 परंपरागत काेर्स के हैं, जबकि 65 से ज्यादा मैनेजमेेंट, 24 लॉ और 65 से ज्यादा बीएड-एमएड कॉलेज शामिल हैं।

From Around the web