सभी जिलों में 9 सितम्बर 2023 को उपभोक्ता लोक अदालतों में होगा विवादों का निराकरण : जस्टिस केमकर
सभी जिलों में 9 सितम्बर 2023 को उपभोक्ता लोक अदालतों में होगा विवादों का निराकरण : जस्टिस केमकर
Sep 8, 2023, 18:13 IST

म.प्र. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं प्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता आयोग में 9 सितंबर 2023 को प्रदेश एवं सभी जिला स्तर पर उपभोक्ता लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री शान्तनु एस. केमकर ने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का समय है। वे अपने अधिकारों को पहचाने और उनका उपयोग करें।
लोक अदालत के दौरान राज्य उपभोक्ता आयोग भोपाल में विचाराधीन बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, ऑटोमोबाइल, हाउसिंग, एयरलाइन्स, रेलवे सहित विभिन्न सेवाओं और वस्तुओं से संबंधित 90 प्रकरणों के निराकरण की संभावना है। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।