भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर व 1 किलो 250 ग्राम गाँजा किया बरामद

भोपाल क्राइम ब्रांच की नशे के सौदागरो पर लगातार कार्यवाही जारी ।
 
भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध मादक पदार्थ के कारोबार मे लिप्त गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार आरोपी के पास से 8 ग्राम ब्राउन शुगर व 1 किलो 250 ग्राम गाँजा किया बरामद

  आरोपी से जप्त की 8 ग्राम ब्राउन शुगर व 1 किलो 250 ग्राम गाँजा  ।

  आरोपी भोपाल में करता था माल का सप्लाई ।

 आरोपी दतिया से खरीदता था अवैध मदक पदार्थ ।


  शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है । 
                   उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अतिपुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईके व उनकी टीम को लगाया था ।

 दिनाँक 21.05.2023  को सूचना मिली की एक आदमी जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष होगी  ब्राउन सुगर एवं गाँजा बेचने की फिराक में सुलभ काम्पलैक्स मुर्गी बाजार के पास दोपहर एक से दो बजे  के बीच आएगा  जिसे पकडा गया तो उससे ब्राउन सुगर व गाँजा  मिल सकता है , समय पर नही पकडा तो वह ब्राउन सुगर गांजा लेकर निकल जायेगा । प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा सूचना कार्यवाही हेतु रवाना होकर मुर्गी बाजार सुलभ काम्प्लेक्स के पास जहाँगीरबाद भोपाल पहुँचा जहाँ आसपास तलास करने पर व्यक्ति सुलभ काम्प्लेक्स के पीछे पार्क में हाथ मे लाल भूरे रंग का थैला लिये दिखा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड अभिरक्षा मे लेकर नाम पता पूछा तो ।
उसने अपना नाम संजय घोसी पिता स्वं. वीरसिंह घोसी उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड पंडित का कुआँ थाना खुरई जिला सागर म.प्र. का बताया मुखबिर सूचना तस्दीक होने पर पंचनामा तैयार किया गया । संदेही संजय घोसी की जामा तलासी ली तो पेन्ट की बाँयी जेब मे कागज की पुडिया मिली जिसको चैक किया तो उसके अंदर भूरे मटमैले  रंग का कंकणनुमा पदार्थ मिला एवं संदेही के पास मिले लाल भूरे रंग के थैले को चैक किया तो काली पन्नी के अंदर काले हरे रंग का पत्तीदार नमीयुक्त एवं गंधयुक्त पदार्थ मिला पूछताछ पर संदेही द्धारा स्वंय का होना बताया तदुपरान्त संदेही के पास मिले थैले के अंदर काली पन्नी में रखे काले हरे रंग का पत्तीदार नमी एवं गंधयुक्त पदार्थ की पहचान सूँघकर, जलाकर, रंग,गंध एवं अनुभव व प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की तो उक्त पदार्थ मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया व पूछताछ पर आरोपी संजय घोसी द्वारा भी उक्त पदार्थ गाँजा होना स्वीकार किया एवं कागज की पुडिया मे रखे भूरे मटमैले कंकणनुमा पदार्थ की की पहचान सूँघकर, जलाकर, रंग,गंध एवं अनुभव व प्रशिक्षण के आधार पर पहचान की तो उक्त पदार्थ मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया व पूछताछ पर आरोपी संजय घोसी द्वारा भी उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया । आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 8/20 व 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया ।

   पुलिस को नशे की प्रवृत्ति और उनके उपयोग के संबंध में आम नागरिकों की ओर से सूचना मिले और शराब व अन्य मादक पदार्थ की तस्करी होने के पूर्व तस्करो को पकड़ा जाए इस हेतु आम जन मानस के लिए “अंकुश नार्को हेल्पलाइन”  नाम से हेल्पलाइन नंबर 7587628290 जारी किया गया हैं ।

आरोपियों की जानकारी:-

क्र नाम पता आरोपी , शैक्षणिक योग्यता
व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड

01-संजय घोसी पिता स्वं. वीरसिंह घोसी उम्र 30 साल निवासी सुभाष वार्ड पंडित का कुआँ थाना खुरई जिला सागर म.प्र.
8 बी , डेयरी का काम करता है
आई.सी.जे.एस. में अप्राप्त


सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके,उनि प्रमोद शर्मा,सउनि शाबिर खान, सउनि लोकपाल यादव,सउनि गजेन्द्र सिंह,प्रआर धीरज पाण्डेय,प्रआर.प्रतीक कुमार,आर.महाबीर,आर जावेद मोहम्मद, आर लक्ष्मण  सिंह,आर.शिवप्रताप,मआर. संध्या शर्मा ।

From Around the web