राखी का उपहार पाकर खुश है लाड़ली बहना गीता

राखी का उपहार पाकर खुश है लाड़ली बहना गीता
 
राखी का उपहार पाकर खुश है लाड़ली बहना गीता

 बहनों के भाई एवं प्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी बहनों के लिए राखी का उपहार दिया है। राखी से पहले ही उपहार पाकर जिला मुख्यालय के पुरानी बस्ती वार्ड नंबर 4 निवासी लाड़ली बहना गीता कुशवाहा गदगद है। वह कहती हैं कि हमारे सगे भाई तो राखी के दिन उपहार देंगे ही मगर राखी से पहले सबके भाई मुख्यमंत्री जी ने हमे 250 रुपए की अतिरिक्त राशि उपहार के तौर पर दी है। साथ ही बिजली बिल की राशि में कमी तथा सिलेण्डर की कीमत में कमी कर हमें बहुमूल्य उपहार दिया है। श्रीमती  गीता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपने लाडले भाई को उपहार देने के लिए धन्यवाद दिया है।

From Around the web