विकास पर केन्द्रित सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन एलईडी के माध्यम से

शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये जिले को प्राप्त तीन विकास रथ लगातार चालीस दिनों तक भ्रमण करेंगे। शासन स्तर से भेजे गये इन रथों में एलईडी लगी हुई है, एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित तैयार की गई फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है।
बुधवार को इन ग्रामो में पहुंचेगा विकास रथ
विकास रथ बुधवार 13 सितम्बर को विदिशा विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 144 के कुल पांच ग्रामो में पहुंचेगा जिनमें सौंठिया, पठारी, परसौरा, गुरारिया और भौरिया शामिल है इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा के छह ग्राम क्रमशः गंज, खेरूआ, हतोडा, रबरयाई, कंजना, हरदूखेडी तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमंाक 148 शमशाबाद की छह ग्राम पंचायत क्रमशः हिनोतियामली, बाढेर, साढेर, करमेढी, नादिया और लखार शामिल है।
कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में विकास रथो के सुव्यवस्थित संचालन के लिए दिवसवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए है जो सम्पूर्ण दिवस विकास रथ के भ्रमण दौरान मौजूद रहेंगे और शासन की योजनाओं के विभिन्न प्रचार-प्रसार संबंधी कार्यो में सहयोगप्रद करेंगे।