अहिल्या लोक का निर्माण ग्वालियर की कंपनी सोमवार के बाद करेगी कार्य प्रारम्भ

खरगोन /मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 14 दिसम्बर, 17 मार्च और 14 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान जिले के संबंध में की गई घोषणाओं की कागजी कार्यवाही पूरी होकर निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की स्थिति में है। कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में सीएम घोषणाओं के अलावा परिसंपत्तियों मद से निर्मित होने वाले कार्याें की गहन समीक्षा की। घोषणाओं में सबसे पहले 4.20 करोड़ की लागत वाली धुलकोट-जूना बिलवा सड़क और 77 लाख की लागत से नन्हेश्वर महादेव मंदिर के विकास कार्य प्रारम्भ होंगे। जानकारी देते हुए निर्माण एजेंसी आरईएस कार्यपालन यंत्री श्री अनिल बागोले ने कहा कि ये दोनों कार्य 2 दिनों में प्रारम्भ होंगे। जबकि अहिल्या लोक निर्माण कार्य ग्वालियर की कंपनी द्वारा 18 सितंबर के बाद प्रारम्भ होगा। क्योंकि मप्र राज्य पर्यटन विभाग यह कार्य कर रही है और 18 को ओंकारेश्वर में आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण होना है। इनके अलावा 25.55 करोड़ की लागत से नवगृह मंदिर और 50 लाख रुपये की लागत से भीकनगांव रैनबसेरा का कार्य इस सप्ताह में प्रारम्भ होगा। 17 मार्च को अनकवाड़ी में की गई घोषणाओं में अधिकांश सड़कों का कार्य प्रारंभ हो चुका है। टीएल में अपर कलेक्टर श्री जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर लक्ष्मी गामड़, समस्त डिप्टी कलेक्टर और जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि जनपद स्तरीय अमला गूगल मीट से जुड़ा।
बीएलओ को प्रस्तुत करना होंगे प्रमाणन पत्र
टीएल बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों से कहा कि जिले में सबसे अधिक फॉर्म-6 भीकनगांव के डेहरिया में 192 और सबसे कम पिपलियाबुज़ुर्ग में प्राप्त हुए। एईआरओ और ईआरओ पृथक से इन मतदान केंद्रों की समीक्षा करेंगे। किन कारणों से ऐसा हुआ है। हो सकता है पूर्व के बीएलओ ने अच्छा कार्य नहीं किया है या कम होने की स्थिति में बेहतर कार्य भी हुआ हो। अपने अपने विधानसभा के सभी सबसे अधिक व कम फॉर्म प्राप्त होने वाले मतदान केंद्रों की जांच करेंगे। इसके अलावा सभी बीएलओ से उनके मतदान केंद्रों की सूची में किसी भी मृतक का नाम नहीं होने तथा किसी का भी सूची में दो बार नाम न हो।