बुदनी, श्यामपुर तथा भैरूंदा में आयोजित होंगे विशाल आयुष्मान मेले

आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत बुधनी, श्यामपुर तथा भैरून्दा में आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में 01 सितंबर को आयुष्मान मेले का आयेाजन किया जाएगा। इसी प्रकार 06 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर तथा 16 सितंबर को सिविल अस्पताल भैरूंदा में आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा।
प्रभारी अधिकारी आयुष्मान भारत योजना श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त निर्देश अनुसार आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान मेले में चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञों की सेवाओं के माध्यम से गंभीर बीमारियों का जांच एवं परीक्षण कर उपचार उच्च स्तर पर किया जाएगा। आयुष्मान भवः मेलों में पंजीयन काउंटर, मोबाईल हेल्थ टीम कक्ष एवं काउंटर, असंचारी रोग नियंत्रण काउंटर, संचारी रोग नियंत्रण काउंटर, गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण और इसके लिए पृथक से कक्ष बनाए जाएंगे।दंत रोग परामर्श काउंटर, ईएनटी कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, परिवार कल्याण कक्ष, टीकाकरण कक्ष, त्वचा संबंधी बीमारी काउंटर, विशेषज्ञ काउंटर, ब्लड इन्वेस्टीगेशन काउंटर, ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर, आईईसी प्रदर्शनी आदि लगाई जाएगी।