आठ साल की छोटी सी अवधि में हमने देश के 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया और हम सफल भी हुए.’
अमित शाह ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ सहित इस साल होने वाले 9 विधानसभा चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर भरोसा जताया.
न्होंने कहा, ‘8 साल के कम समय के अंतराल में पीएम मोदी 51 बार उत्तर पूर्व के राज्यों में आए हैं. आजादी से अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया है. यही नहीं, हर 15 दिन में केंद्रीय मंत्री को यहां आना अनिवार्य है. आज उत्तर पूर्व के राज्यों के लोगों को पता है कि उनके घर की जरूरतों को पूरा करने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है.’
शाह ने कहा, ‘देश की प्रगति, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनाना सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है. दुनिया ने भी भारत की उपलब्धियों की पहचाना है. आठ साल की छोटी सी अवधि में हमने देश के 60 करोड़ गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का प्रयास किया और हम सफल भी हुए.’
उन्होंने कहा, ‘रेलवे और अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं. हम इस क्षेत्र में अग्रणी बनने की तैयारी कर रहे हैं. ड्रोन के क्षेत्र में भी हम आगे बढ़ रहे हैं.’ आगामी चुनावों पर उन्होंने कहा कि जिन तीन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वे वो राज्य हैं जहां कांग्रेस पहले मजबूत थी. शाह ने कहा, ‘आप देखेंगे कि मतगणना के दिन दोपहर 12 बजे से पहले बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिल जाएगा.’