मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटीके प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में एक्टिवा सवार बदमाशों ने तीन बम फेके।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटीके प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में एक्टिवा सवार बदमाशों ने तीन बम फेके।
 

 मध्यप्रदेश के जबलपुर में दिनदहाड़े रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी (Durgavati university) के प्रशासनिक भवन के पास स्थित कैंटीन में एक्टिवा सवार बदमाशों ने तीन बम फेके। 2 बम फटे जिसके धमाके से यूनिवर्सिटी परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, धमाकों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। इस बारदात के बाद बदमाश शहर की ओर भाग निकले।

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मोके पर पहुंची और कैंटीन संचालक एवं कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, इस कैंटीन का ठेका इंदौर की किसी कंपनी के नाम पर है। बम के धमाके से कैंटीन के पास रखा कुछ सामान क्षतिग्रस्त होने की भी जानकारी सामने आई है।

From Around the web