धार जिले में यात्रा का समापन 26 अगस्त की मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर में होगा।

समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् द्वारा प्रदेश व्यापी स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। प्रदेश के 52 जिलो में समानांतर यात्रा 16 अगस्त से शुरू हुई है, जो 26 अगस्त तक रहेगी।धार जिले में यात्रा का समापन 26 अगस्त की मांडू के चतुर्भुज श्री राम मंदिर में होगा।
धार जिले की यात्रा गढ़ कालिका माता मंदिर धार से शुरू हुई। स्नेह यात्रा के प्रभारी श्री नवनीत रत्नाकर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने बताया कि यात्रा 20 अगस्त को कुक्षी विकासखंड के नैनगांव में प्रवेश किया, जहां ग्रामीणो द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में पधारे अयोध्यावासी मंहत मदनशरण जी महाराज ने कहा कि हमें हमारी सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को सहेज कर रखना आवश्यक है। संस्कृति, परंपराओं एवं मान्यताओं को मानते हुए हमें समाज में सदभाव बनायें रखना है। उक्त यात्रा रामपुरा, बिरलई, कुण्डारा, चिल्वा, कवडियाखेडा की बस्तियों में जाकर समरसता के भाव जनमानस के बीच पंहुचा रही है। इस अवसर पर जन-अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक मनीष शर्मा, नवनीत जैन,जगनमोहन सिर्वी, रविंद्र सोनी, कैलाश सोलंकी,कुक्षी विकास समिति एंव गायत्री शक्तिपीठ और श्री रामचंद्र मिशन के स्वयंसेवी मौजूद थे।