रतलाम में 5 जगहों पर आयकर विभाग की छापेमारी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी पर नकेल कसती नजर आ रही है। मध्यप्रदेश के रतलाम में आयकर विभाग की टीम ने 5 जगहों पर एक साथ कार्यवाही की है। आयकर विभाग की इस कार्यवाही से शहर में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, फर्नीचर की 5 फर्मों के 20 से ज्यादा कर्मचारियों की आय की जांच आयकर की टीम ने की है। माना जा रहा है कि, आयकर टीम को आय से संबंधित कामों में गड़बड़ी मिली है इस वजह से ये एक्शन लिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर में आनंद बिग माल, आनंद स्टील, सर्वानंद फर्नीचर, सर्वानंद प्लास्ट इंड्रस्टीज व एकता इंटरप्राइजेस आदि संस्थानों पर कार्रवाई की है।
जांच के बाद तीन दिन रिपोर्ट में आने के भी आसार लगाए जा रहे हैं। जिसके बाद हकीकत सामने आएगी। कार्रवाई करने के बाद सभी दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। संभागीय उपायुक्त दिव्या पुरोहित के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। फिलहाल इस कार्रवाई में आयकर सम्बंधित दस्तावेज खंगाले जा गए हैं।