फसल नुकसान का सर्वे एवं बीमा राशि प्रदाय करने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
फसल नुकसान का सर्वे एवं बीमा राशि प्रदाय करने की आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश
Aug 29, 2023, 20:08 IST

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ वर्ष 2023 में सोयाबीन फसल पर कीटव्याधी के प्रकोप से प्रभावित ग्रामों का फसल नुकसान सर्वे कराने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक श्री केके पाण्डे ने संबंधित बीमा कम्पनी को फसल नुकसान का सर्वे कराने एवं बीमा राशि प्रदाय करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उप संचालक श्री पाण्डे ने भैरून्दा तहसील के ग्राम मंजीखेड़ी, बाकोट, रफीकगंज, कोसमी छापरी, सुआपानी श्यामपुर, निमोटा, पलासीखुर्द, पलासीकलां, झिरनियां, झाली, नवलगांव, भिलाई, मरियाडो, सिराली, मांगरोल, लाड़कुई, टीकामोड़, सुनेड़, बावड़िखेड़ा लाचोर, रतनपुर, नहारखेड़ा, पलासपानी तथा पाचौर में फसल सर्वे कराने के निर्देश दिए है।