कलापथक दल द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक

कलापथक दल द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक
 
कलापथक दल द्वारा मतदाताओं को किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक
जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन तथा सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक विजेन्द्र यादव के निर्देशन में
कलापथक दल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।
कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जा रहा है। आज तहसील नरवर के ग्राम पंचायत डूडापुरा में आयोजित कार्यक्रम में कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव, शिक्षक मोहन स्वरूप, भगवती श्रीवास्तव, हृदेश एवं छोटू की सक्रिय भूमिका रही। कायक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों ने भाग लिया।  
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामों में भी अभियान के तहत कई तरह की गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम में मतदाताओं को मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भी अवगत करवाया जा रहा है। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी लोभ, लालच, शराब सहित अन्य किसी प्रलोभन के ईमानदारी से करने की शपथ भी दिलाई गई।

From Around the web