जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
खंडवा में देर रात एक रोड एक्सीडेंट में तेंदुए की जान चली गई। रात के अंधेरे में जंगल से हाईवे क्रॉस करते समय हादसा होना बताया जा रहा है। लहुलुहान तेंदुआ मंगलवार तड़के एक अखबार वाहन को दिखा। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, हादसा कैसे हुआ, फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना, सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी के जंगल में गांव थापना के पास हुई है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि 3 बजे के आसपास हादसा होना बताया जा रहा है। वनकर्मियों के अनुसार, किसी भारी वाहन ने तेंदुए को कुचला है, वह जिस तरह से लहुलुहान हालत में मिला है, उससे यही प्रतीत होता है। घटना वाले समय तेंदुआ जंगल से हाईवे क्रॉस करके दूसरे छोर पर जा रहा था। क्योंकि, लेपर्ड (तेंदुआ) रात के समय ही शिकार की तलाश में रहते है। इसी दौरान वह उसका रोड क्रॉस करना हुआ और वाहन का तेज रफ्तार में निकलना।
पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
वन विभाग के मुताबिक, वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम होगा। उसे कोठी से खंडवा स्थित डिपो लाएंगे, यहां पर पशु चिकित्सकों के द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद डिपो परिसर में ही तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।