बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला पहला राज्य बना मध्य प्रदेश

MP News: मध्य प्रदेश सरकार ने आज यानी 21 मई 2023 को अपने धर्मप्रेमी बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन कराने की सौगात दी है. राज्य की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने का तोहफा दिया है और सरकारी खर्च पर हवाई यात्रा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बना है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को 'मुख्यमंत्री तीरथ यात्रा योजना' के तहत 32 वरिष्ठ नागरिकों के जत्थे को भोपाल से यूपी के प्रयागराज जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पहले सीएम शिवराज ने बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया और उन्हें गले लगाकर उनका आशीर्वाद भी लिया. इस मौके पर उन्होनें कहा कि इन बुजुर्गों ने कभी हवाई यात्रा नहीं की थी, लेकिन अब वह पहली बार हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करने जा रहे हैं. पहले ये लोग हवाई जहाज उड़ते देखते थे, लेकिन अब ये उसमें ख़ुद उड़कर जा रहे हैं. सीएम ने आगे कहा कि मेरा मन भावनाओं से भरा हुआ है, अपने बुजुर्गों को तीर्थयात्रा करवाकर मेरा जीवन धन्य हो गया है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योजना के तहत अब तक 782 विशेष ट्रेनों में 7,82,000 बुजुर्गों ने तीर्थ यात्रा की है. इसी क्रम में 23 मई को आगर-मालवा जिले के श्रद्धालु इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए रवाना होंगे, जबकि 25 मई को बैतूल जिले के श्रद्धालु भोपाल एयरपोर्ट से आगरा एयरपोर्ट होते हुए मथुरा-वृंदावन के लिए रवाना होंगे. वहीं 26 मई को देवास के श्रद्धालु इंदौर एयरपोर्ट से शिरडी के लिए और 3 जून को खंडवा के तीर्थयात्री इंदौर एयरपोर्ट से कोलकाता होते हुए गंगासागर के लिए रवाना होंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर बनाया गया है.