बेस लाईन डाटा तथा कार्य योजना प्रस्तुतीकरण के लिए बैठक 14 को
बेस लाईन डाटा तथा कार्य योजना प्रस्तुतीकरण के लिए बैठक 14 को
Sep 12, 2023, 19:40 IST

नीति आयोग भारत सरकार द्वारा जिले के विकासखण्ड बासौदा को आकांक्षी विकासखण्ड के रूप में चयनित किया गया है। इस हेतु कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में बेस लाइन डाटा तथा कार्य योजना प्रस्तुतीकरण के संबंध में गुरूवार 14 सितंबर को जिला पंचायत के सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।
उक्त बैठक में नीति आयोग के दिशा-निर्देशों एवं नियत प्रपत्रों में तैयार कर समस्त जिला स्तरीय विभाग प्रमुख अपने विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी , डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (लैपटॉप सहित) व पार्टनर एनजीओ के साथ बुधवार 14 सितंबर की दोपहर 12 बजे जिला पंचायत विदिशा के सभा कक्ष में कार्य योजना तैयार कराएंगे। इसके उपरांत बैठक में ही अपना प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत करेंगे।