राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 16 सितम्बर को तीन नल जल योजनाओं सहित एक दर्जन विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह 16 सितम्बर को तीन नल जल योजनाओं सहित एक दर्जन विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह 16 सितम्बर को प्रात: 11 बजे ग्राम डोंगरपुर ताल (सुमेरपाड़ा) मुरार में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से मूर्तरूप लेने जा रही नल जल योजना की आधार शिला रखेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे ग्राम खोदूपुरा (सरसपुरा) मुरार में 20 लाख 43 हजार रुपए लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह द्वारा इसी कड़ी में अपरान्ह 3 बजे ग्राम सुमेरपाड़ा में 23 लाख 13 हजार रुपए लागत की नल जल योजना सहित लगभग 31 लाख 13 हजार रुपए लागत के आधा दर्जन विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जाएगा। श्री कुशवाह इस कार्यक्रम के बाद सांयकाल 4 बजे मुरार विकासखण्ड के ग्राम धनेली पहुँचकर लगभग 31 लाख 37 हजार रुपए लागत के चार कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे।