‘मिशन रानीगंज’ 1989 रानीगंज स्थित कोयले की खदान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।

‘मिशन रानीगंज’ 1989 रानीगंज स्थित कोयले की खदान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।
 
‘मिशन रानीगंज’ 1989 रानीगंज स्थित कोयले की खदान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है।

‘ओएमजी-2’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ का दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। ‘मिशन रानीगंज’ 1989 रानीगंज स्थित कोयले की खदान में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार इंजीनियर जसवंत सिंह गिल का रोल निभाते नजर आएंगे। अक्षय एक ऐसे एक्टर है, जिन्होंने रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म और किरदारों को हमेशा तव्वजो दी है और ‘मिशन रानीगंज’ भी इसकी एक मिशाल है। इसके दमदार टीजर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री और अक्षय के फैन्स के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है।

‘मिशन रानीगंज’ छह अक्तूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। यह फिल्म रानीगंज कोलफील्ड में एक असल घटना और दिवंगत इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के साहसिक काम से प्रेरित है। उन्होंने भारत के इस कोल रेस्क्यू मिशन का नेतृत्व किया था। जसवंत सिंह गिल ने नवंबर, 1989 में रानीगंज में बाढग़्रस्त कोयला खदान के अंदर फंसे सभी मजदूरों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। इसे सभी मुश्किलों के बावजूद दुनिया का सबसे बड़ा और सफल बचाव मिशन माना जाता है।

From Around the web