विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
 
विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आगामी विधानसभा निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये नोडल तथा सहायक नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हैं। इस संबंध में उनके द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।

            जारी आदेश के अनुसार मतदान/मतगणना दलों के गठन और अन्य कार्यों के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती के लिये जिला योजना अधिकारी श्री माधव बेण्डे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वे निर्वाचन संबंधी अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती संबंधी आदेश भी जारी करेंगे। प्रशिक्षण प्रबंधन के लिये डिप्टी कलेक्टर एवं भू-अर्जन अधिकारी श्री सुदीप कुमार मीणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मतदान साम्रगी वितरण कार्य के लिये अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रापरिवहन प्रबंध के लिये अपर आयुक्त नगर निगम श्री मनोज पाठक और संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मण्डलोईकम्प्युटराईजेशनसायबर सिक्यूरिटी तथा आईटी प्रबंधन के लिये प्रबंधक ई-गर्वेनेंस श्री अतुल दुबेस्वीप प्रबंधन के लिये शहरी क्षेत्र में अपर आयुक्त श्री दिव्यांक सिंह और ग्रामीण क्षेत्र के लिये अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल पवारकानून व्यवस्थावल्नरेबिलिटी मैपिंग एवं सुरक्षा प्लान के लिये अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती रश्मि मिश्रा और संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकरियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

            इसी तरह ईवीएम प्रबंधन के लिये प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री अजय भूषण शुक्ला और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती निधि वर्माआदर्श आचरण संहिता के पालन करानेशिकायतों के निराकरण और संपत्ति विरूपण संबंधी कार्यों के लिये जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्यायशहरी विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपायुक्त नगर निगम श्रीमती लता अग्रवाल और ग्रामीण क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्रों के लिए सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीव्यय लेखा प्रबंधन के लिए संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री टी.एस. बघेलउप संचालक डेंटल कॉलेज सुश्री दिव्या शर्मासहायक आयुक्त वाणिज्यकर श्री आलोक जैन तथा श्री नितिन जैनमतपत्र एवं डाक मत पत्र आदि व्यवस्था के लिए संभागीय पेंशन अधिकारी श्रीमती नीलम निनामा और अतिरिक्त जिला कोषालय अधिकारी श्री गणेश मुकातीईटीवीपीएस के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती  प्रिया वर्मा और श्रीमती प्रियंका चौरसियाकम्युनिकेशन प्लान के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश मोहन त्रिपाठीउपसंचालक महिला एवं बाल विकास श्री सी.एल. पासी और सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्री जय श्रीवास्तवइलेक्टोरल रोल प्रबंधन के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रिया वर्माशिकायत एवं वोटर हेल्पलाइन के लिये महिला एवं बाल विकास श्री रामनिवास बुधोलियाप्रेक्षक प्रबंधन के लिये सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरेएएमएफ द्वारा मतदान केन्द्र पर सम्पूण व्यवस्थाओं के लिये अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभय राजनगांवकर और कार्यपालन यांत्रिकी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री एस.के. सोलंकी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

            इसी प्रकार मद्य निषेध कार्यवाही के सहायक आयुक्त श्री मनीष खरेस्ट्रांग रूम प्रबंधन के लिये जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका सोनी और सहायक जिला कोषालय सुश्री नेहा गोयलमतगणना के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री विजय मण्डलोई और डिप्टी कलेक्टर श्री अजय भुषणइश्यु ऑफ ऑल फेसेसफोटो आईडी कार्ड के लिये परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्यायखाद्य व्यवस्था एवं पीओएल के लिये जिला आपूर्ति नियंत्रकखाद्य विभाग श्री मोहनलाल नारूवीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री अजय भुषण और सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति तथा जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती सुप्रिया बिसेन तथा मानेदय भुगतान के लिये जिला कोषालय श्रीमती मोनिका सोनी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।


 

From Around the web