इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में केरल के छात्रों से मारपीट के विरोध में एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग की
भोपाल - मध्यप्रदेश के अनूपपुर में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक ( IGNTU ) में विगत विश्वविद्यालय में अध्यनरत चार छात्रों के साथ विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों ( गार्ड ) द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई जिससे छात्र बुरी तरह घायल हो गये थे छात्रों को जिला अस्पताल अनूपपुर तथा मेडिकल कॉलेज शहडोल में गंभीर हालात में भर्ती करवाया गया था जिस प्रकार सुरक्षाकर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक छात्रों को पीटा गया उससे छात्रों की जान जाने का खतरा भी था
जिसको लेकर मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन और राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ के निर्देश पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति को प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं
एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा जिस तरह बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई वो एक अपराध की श्रेणी में आता है आखिर इन सुरक्षाकर्मियों को छात्रों से मारपीट करने अधिकारी किसने दिया यहां जांच का विषय है और सुरक्षाकर्मियों को विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए रखा गया है अगर यहीं सुरक्षाकर्मी छात्रों के साथ मारपीट करेंगे तो छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय में अपने आप को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगे ?
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद ने ज्ञापन के माध्यम से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति से केरल के छात्रों के साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की घटना की 7 दिवस के अंदर निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने चेतावनी देते हुए कहा कि 7 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेंगी ।