स्कूटी प्राप्त होने पर छात्रा वैशाली विश्वकर्मा की आगे की पढ़ाई की राह आसान बनायेगी

स्कूटी प्राप्त होने पर छात्रा वैशाली विश्वकर्मा की आगे की पढ़ाई की राह आसान बनायेगी
 
स्कूटी प्राप्त होने पर छात्रा वैशाली विश्वकर्मा की आगे की पढ़ाई की राह आसान बनायेगी

मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अंतर्गत जिले की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया की छात्रा वैशाली विश्वकर्मा ने अच्छे अंक अर्जित कर स्कूल में पहला स्थान बनाया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए स्कूटी प्रदान की गई।

      स्कूटी पाकर वैशाली अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बताया। वे कहती हैं कि स्कूटी उनकी आगे की पढ़ाई की राह को आसान बनायेगी। वे बताती हैं कि वे आईटीआई गोटेगांव में आगे की पढ़ाई कर रही हैं। उनके गांव उमरिया से गोटेगांव की दूरी लगभग 5 से 6 किमी है। उन्हें प्रतिदिन बस से आना- जाना करना पड़ता था। अब स्कूटी प्राप्त होने पर वे इसका उपयोग अपनी पढ़ाई में करेंगी। इसके लिए वैशाली विश्वकर्मा अपने मामा जी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देती हैं।

From Around the web