दारु के पैकारी से हैं जन-जन लोग परेशान सोन नदी के बालू से ग्रामीण क्षेत्र के हैं गरीब परेशान

दारू पैकारी देखा जाए तो हर एक गांव में रोड के बगल से खेला हो या किराना दुकान हो हर जगह बिना अनुमति बिना अधिकार पत्र के लोग दबे छुपे महंगे पर दारू बेचे जाते हैं सरकार मान बैठे रहते हैं आए दिन दारू पीकर के लोग रास्ते में दुर्घटना ग्रसित होते हैं कारण है सिर्फ गांव-गांव लोगों के दुकानों में दारू मिलना हर जगह यही रवैया रहेगी तो आगे चलकर हमारे आने वाले बाल बच्चों की भविष्य गर्त की तरफ जा रही है ठेकेदारों से जहां तक देखा जाए भट्टी में भी लोगों ने लोकेश ईपेपर जाते हैं दारू लेने प्रिंट रहती है कुछ और बेचा जाता है और कुछ किसी बंदे ने अगर उनसे बहस किया कि प्रिंट क्या है और दे क्यों रहे इस तरह उनको बोला जाता है कि आप को जो करना है आगे कर सकते हैं हमारा काम है बेचना हम बेचेंगे वही अपने मन पर शासन-प्रशासन बड़े ठेकेदारों से की रहते हैं मिलीभगत इसीलिए हरगांव के ठेले दुकानों में मिलती है शराब इसी तरह रही रेता बालू की बात मानपुर विधानसभा क्षेत्र पर देखा जाए तो आज हमारे यहां बालू आसमान की रेट मिलते हैं किसी गरीब को आज तक उचित रेट पर रेता नहीं मिल पा रहा है कारण यही है कि खनिज विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग रेत माफियाओं से हर विभाग की जॉइंट रहती है इसलिए रेत माफियाओं का कहना है कि हम लोग खर्चा पड़ता है इसलिए बालू रेता महंगा देना भी पड़ेगा बात सत्य भी है खनिज विभाग ने कभी भी मानपुर क्षेत्र का 2 साल से भ्रमण नहीं किया रेत माफियाओं का टेंडर कहीं है रेत निकल रही है अलग जगह से खनिज विभाग से जब चर्चा की जाती है फोन के माध्यम से तो उन्होंने लीपापोती कर करके समय अपना गुजारते हुए निकल रहे हैं रेत माफियाओं के द्वारा देखा जाएगी बल्लभगढ़ से अमिलिया परासी रोड पर 3 साल से रोड की धज्जियां उड़ गए पर लोगों की समस्या पर कोई शासन प्रशासन का नजर नहीं उठा 2 ग्राम पंचायत अमिलिया एवं परासी के लोगों के मन में इतनी बड़ी आनंद भरी हुई थी 8माह पूर्व जब चुनाव हुआ तो जनपद सदस्य नेता हीराबाई पटेल को चुना गया एवं जिला अध्यक्ष अनुजा पटेल के बन जाने से लोगों के मन में इतनी बड़ी खुशी छाई हुई थी रेत माफियाओं के द्वारा जो हमारी रास्ता चलना एवं सोना खाना हराम है हम अपनी गुहार अपने क्षेत्रीय नेताओं से सुना सकेंगे आज हमारे आशा पर पानी फेरा जा रहा है यहां तक की 5 महीना पूर्व में जिला अध्यक्ष जनपद सदस्य हीराबाई ने मुहबोला घाट में अपना दल बल टीम गठित कर पहुंचे और सोन नदी पर ठेकेदारों को जनता के सामने उंगली उठाकर समझा गया था कि हमारे क्षेत्र की जनता को यह न समझ में आए रेता बालू के कारण हम चलना हराम हो जाए नहीं हम से बर्दाश्त नहीं हो पाएगा आप यहां से कहीं भी अपनी टेंडर करवाए होंगे हम बीच रास्ता मे धरना बोलना पड़ेगा वह हमें स्वीकार हैं पर हम अपने क्षेत्र की जनता को परेशानी का सामना नहीं करने देंगे आज देखने को मिल रहा है अमिलिया से परासी की जो रोड हैं सिर्फ लोगों का कहना है प्रेता वाली गाड़ियां ने इस रोड को तोड़ा है और हमारे क्षेत्र के नेता मुंह में पट्टी लगाकर बैठ गए