द्वारका तीर्थ दर्शन हेतु तीर्थयात्री आज रवाना होंगे

द्वारका तीर्थ दर्शन हेतु तीर्थयात्री आज रवाना होंगे
 
द्वारका तीर्थ दर्शन हेतु तीर्थयात्री आज रवाना होंगे

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के चयनित 299 तीर्थयात्री आज मंगलवार 22 अगस्त को भारत गौरव स्पेशल टेªन से द्वारका तीर्थ दर्शन हेतु रवाना होंगे। तीर्थदर्शन कर सभी तीर्थयात्री 27 अगस्त को वापिस विदिशा आएंगे।

            संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्रीमती अनुभा जैन ने रेल्वे द्वारा जारी कार्यक्रम के संबंध में बताया कि स्पेशल टेªन विदिशा रेल्वे प्लेटफार्म पर 23 अगस्त की रात्रि 12.40 बजे विदिशा रेल्वे स्टेशन पर पहुंचेगी और दस मिनिट रूकने के उपरांत रवाना होगी। तीर्थयात्रियों के साथ छह अनुरक्षक भी जाएंगे। चयनित सभी तीर्थयात्रियों को 22 अगस्त की रात्रि आठ बजे विदिशा रेल्वे स्टेशन पर उपस्थित होने की सूचनाएं सम्प्रेषित की गई है ताकि तीर्थयात्रियों को टिकिट प्राप्ति में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।

From Around the web