स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता की शपथ
स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाता जागरूकता की शपथ
Sep 13, 2023, 19:12 IST

स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज सिरोंज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोपाल नगर , बांसखेड़ी अस्पाल, मलियाखेड़ी में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व ग्राम की महिलाओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। उपस्थित सभी के द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ का वाचन कराते हुए शपथ दिलाई गई है कि वह सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। साथी अन्य ग्रामीण जनों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही कुरवाई विधानसभा के ग्राम भाल बामौरा में भी स्वीप गतिविधि का आयोजन किया गया है। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को भी मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई है।