ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिरलानगर इंडस्ट्रीयल एरिया पहुँचे

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिरलानगर इंडस्ट्रीयल एरिया पहुँचे
 
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिरलानगर इंडस्ट्रीयल एरिया पहुँचे

बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र के भीतर नियमित साफ-सफाई हो व हर दिन नगर निगम की कचरा गाड़ी पहुँचे, बिजली ट्रिपिंग व फ्लक्चुएशन की समस्या का तत्परता से समाधान करें और नियमित पुलिस गस्त हो। यह निर्देश ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिए हैं। श्री तोमर ने सोमवार को बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को लेकर उद्यमियों, जिला प्रशासन, नगर निगम, विद्युत व पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को  निर्देश दिए कि जो समस्याएँ आज बताई गई है उनका त्वरित निराकरण करें। साथ ही आगाह किया समस्याओं के निराकरण के लिए दुबारा कहने की जरूरत न पड़े।             

बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित हुई इस बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह व मुख्य महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री राजीव गुप्ता व महाप्रबंधक श्री नितिन मांगलिक, एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह, अपर आयुक्त नगर निगम श्री आर.के. श्रीवास्तव व श्री मुनीष सिकरवार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री नागेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। साथ ही बिरला नगर इडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल व लघु उद्योग भारती ग्वालियर के अध्यक्ष श्री सोवरन सिंह तोमर व श्री अशोक प्रेमी सहित बिरला नगर औद्योगिक क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों के संचालकगण बैठक में उपस्थित थे।            

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि बिरलानगर इंडस्ट्रीयल एरिया में साफ-सफाई के लिये अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करें और प्रतिदिन कचरे का उठाव कराएँ। इसमें कोई ढ़िलाई न हो। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि इंडस्ट्रीयल एरिया की बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान के लिये सहायक यंत्री की नामजद ड्यूटी लगाएँ और इस क्षेत्र की सभी 60 औद्योगिक इकाईयों में ट्रिपिंग व बिजली फ्लक्चुएशन का सर्वे कराकर तत्परता से समाधान कराएँ। औद्योगिक क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त कराने के निर्देश भी उन्होंने इस क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक को दिए।            

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने बिरलानगर इंडस्ट्रीयल एरिया की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया।  

इंदौर व भोपाल की तर्ज पर होगा गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तिकरण              

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बैठक में उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इंदौर व भोपाल की तर्ज पर ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में भी गार्वेज शुल्क का युक्तियुक्तिकरण कराया जायेगा। युक्तियुक्तिकरण होने तक शुल्क की वसूली स्थगित करने के लिये भी उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया। श्री तोमर ने कहा कि उद्योग विभाग से संबंधित उद्यमियों की सभी समस्याओं का हल कराया जायेगा। उन्होंने कहा इस सिलसिले में वे प्रमुख सचिव उद्योग से स्वयं चर्चा करेंगे। ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के रुके हुए उद्योग अनुदान को जल्द से जल्द जारी कराने के लिये कलेक्टर श्री सिंह से पहल करने को कहा।  

तानसेन रोड होगी चौड़ी और स्मार्ट सड़क का होगा निर्माण              

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उद्यमियों को खुशखबरी सुनाते हुए कहा कि तानसेन रोड को चौड़ा किया जायेगा और यह मार्ग स्मार्ट रोड के रूप में तब्दील होगा। इससे क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा औद्योगिक क्षेत्र की सभी स्ट्रीट लाईटें चालू कराई जायेंगीं। साथ ही सीवर व पेयजल की समस्या का स्थायी समाधान किया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि यहाँ की सुरक्षा व कानून व्यवस्था में कोई ढ़िलाई नहीं होगी।

From Around the web