प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को करेंगे विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को करेंगे विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ
 
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को करेंगे विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ कार्यक्रम इंदौर के रेसकोर्स रोड़ स्थित लाभमंडपम सभाकक्ष में 17 सितम्बर को आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार मुख्य अतिथि रहेंगे। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटपर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुरसांसद श्री शंकर लालवानी तथा सुश्री कविता पाटीदारमहापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना मालवीय विशेष अतिथि होंगी। साथ ही जिले के सभी विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी विशेष रूप से शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के एक हजार हितग्राही भाग लेंगे।

            इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल रूप से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत परम्परागत व्यवसाय तथा सेवा में लगे 18 प्रकार के कारीगर और शिल्पकारों को शामिल किया गया है। इन्हें कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के पश्चात 15 हजार रूपये के टूलकिट्स दिये जायेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें 500 रूपये प्रतिदिन का स्टायफंड दिया मिलेगा। 18 महीने के प्रशिक्षण के बाद हितग्राही एक लाख रूपये तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह ऋण चुकता करने के बाद उन्हें दो लाख रूपये का ऋण दिया जायेगा। उन्हें मार्केटिंग में भी मदद दी जायेगी। इस योजना के अंतर्गत बढ़ई (सुतार)नाव निर्माताअस्त्रकारलोहारहथौड़ा और टूलकिट निर्माताताला बनाने वालेसुनारकुम्हारमूर्तिकार/पत्थर तराशने वाले/पत्थर तोड़ने वालेमोची/जूता बनाने वाले/फुटवियर कारीगरराजमिस्त्रीटोकरी/चटाई/झाडू बनाने वाले/कॅयर बुनकरगुड़िया और खिलौना निर्मातानाईमालाकारवाशरमैन (धोबी)टेलर तथा फिशिंग नेट निर्माता को शामिल किया गया है।

From Around the web