स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट पीथमपुर द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे

स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट पीथमपुर द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे
 
स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट पीथमपुर द्वारा कार्यक्रम किए जा रहे

सर्व स्वच्छता अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति की दिशा में विद्यालय, शौचालय, परिसर और निजी स्वच्छता पर ई -कम्युनिटी प्रोजेक्ट द्वारा कार्यक्रम किए गए । इसके अंतर्गत सरकारी तथा निजी स्कूलों में प्रदर्शनी, चित्रकला प्रदर्शनी और चर्चा के माध्यम से हैंड वाश, नो- पॉलिथीन, पौधों का संरक्षण, शौचालय की देखभाल, महावारी के समय सेनेटरी नैपकिन अथवा स्वच्छ सूती कपड़े का उपयोग एवं उसका उचित प्रबंधन तथा कचरा कचरे दान में डालना, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखना इत्यादि जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। ई - कम्युनिटी कार्यक्रम आयशर ग्रुप फाउंडेशन द्वारा पीथमपुर की 7 बस्तियों में पिछले चार वर्षाे से अधिक समय से चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण तथा सर्वस्वच्छता पर कार्य किया जा रहा है।

From Around the web