सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरूस्कार

सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरूस्कार
 
सड़क दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की जान बचाने पर मिलेगा 5 हजार का पुरूस्कार

   भारत सरकार के भूतल परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने तथा शीघ्र उपचार उपल्ब्ध कराने के लिए गुड सेमीरिटन नेक व्यक्ति योजना संचालित की जा रही है।दुर्घटना मे घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वार पूछताछ नहीं की जायेगीजान बचने पर संबंधित व्यक्ति को हजार रूपये का पुरूस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता मे गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जायेगा। सडक दुर्घटनाओं की जानकारी आईरेड एप के माध्यम से संकलित की जाती है एप मे घटना की लाईव एंट्री,घटना के वाहन नं0, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की जानकारी दर्ज कराई जाती है।

From Around the web