SBI Guidelines: बिना स्लीप और I-Card के ही बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, SBI की बड़ी राहत
SBI Guidelines: बिना स्लीप और I-Card के ही बदले जाएंगे 2 हजार के नोट, SBI की बड़ी राहत
Sun, 21 May 2023

SBI Guidelines: आरबीआई के 2000 रुपए के नोटों का चलन बंद करने के ऐलान के बाद इन नोटों को बैंकों में बदला जाना है. इसके लिए नियम बनाए गए कि 2000 रुपए मूल्य के 10 नोट बैंकों में आईडी कार्ड और फॉर्म भरकर बदल सकते हैं.
अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर बताया है कि इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी. बिना फॉर्म और आईडी कार्ड के 2000 मूल्य के नोट एसबीआई के किसी भी ब्रांच में बदला जा सकेगा.