सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्‍त रूप से मतदान केन्‍द्रों का करें भ्रमण- कलेक्‍टर सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित

सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से मतदान केन्द्रों का करें भ्रमण- कलेक्टर सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित
 
सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्‍त रूप से मतदान केन्‍द्रों का करें भ्रमण- कलेक्‍टर सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान संपन्न कराने में सेक्टर ऑफिसर एवं पुलिस सेक्टर ऑफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्‍टर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्‍द्रों का संयुक्‍त रूप से भ्रमण करें। इस आशय के निर्देश कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्‍यक्षता में शनिवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्‍टर श्री द्विवेदी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्‍पन्‍न कराने हेतु सेक्‍टर तथा पुलिस सेक्‍टर अधिकारी पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करें। सेक्‍टर ऑफिसर हेंडबुक का भलीभांति अध्‍ययन कर सेक्‍टर अधिकारियों के दायित्‍वों को समझे। उन्‍होंने निर्देश दिए कि क्रिटिकल एवं बल्‍नरेविल मतदान केन्‍द्रों का भौतिक सत्‍यापन कर निर्धारित प्रपत्रों में जानकारी उपलब्‍ध कराई जाए। उन्‍होंने कहा कि भयभीत या प्रभावित किये जाने वाले ग्रामों,बसाहटों और मतदाता समूहों की पहचान की जाए। साथ ही मतदाताओं के बीच पहुंचकर भयमुक्‍त वातारण निर्मित किया जाए। मतदाताओं से चर्चा कर आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें। उन्‍होंने कहा कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रान्‍तर्गत आने वाले बल्‍नरेविल मतदान केन्‍द्र अंतर्गत संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। उन्‍होंने कहा कि सेक्‍टर अंतर्गत ऐसे मतदान केन्‍द्रों पर विशेष ध्‍यान दिया जाए,जहां पर पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत कम रहा हो। इस हेतु मतदाताओं से चर्चा की जाए। साथ ही मतदाताओं से जानकारी प्राप्‍त कर आवश्‍यक कार्यवाही की जाए। बैठक में स्‍टेट लेवल मास्‍टर ट्रेनर श्री मनीष श्रीनिवास वैद्य द्वारा पावर प्रेजेन्‍टेंशन के माध्‍यम से सेक्‍टर एवं पुलिस अधिकारियों के लिए वीएम-1,वीएम- 2,वीएम-3 प्रपत्र से संबंधित जानकारी,वल्‍नरेबिलिटी मेंपिंग के संबंध में विस्‍तार से जानकारी दी गई। बैठक में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,अपर कलेक्‍टर श्री जी.एस.धुर्वे,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्‍द्र सिंह कंवर,एसडीएम चंदेरी सुश्री रचना शर्मा,एसडीएम ईसागढ़ श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी,सेक्‍टर तथा पुलिस सेक्‍टर अधिकारी उपस्थित थे।

From Around the web