Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यौन शोषण की घटना के बाद डरे अभिभावक, बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यौन शोषण की घटना के बाद डरे अभिभावक, बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं
 
Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में यौन शोषण की घटना के बाद डरे अभिभावक, बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं

यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में सरकारी स्कूल में एक दर्जन से ज्यादा नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण की घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद छात्राओं के अभिभावक भी भयभीत हैं और अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं. स्कूल में सन्नाटा पसरा हुआ है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसडीएम सदर (SDM) से बीएसए (BSA) तक बराबर स्कूल का दौरा कर रहे हैं बावजूद इसके माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हैं.

दरअसल, शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के राय खुर्द स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात कम्प्यूटर टीचर मोहम्मद अली पर एक दर्जन से ज्यादा छात्राओं के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार और अध्यापिका शाजिया पर उसका सहयोग करने का आरोप है. इस मामले में कम्प्यूटर टीचर की सेवा समाप्ति के साथ प्रधानाचार्य व अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है और कम्प्यूटर अनुदेशक को जेल भी भेजा जा चुका है.

इस घटना के सामने आने के बाद उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों ने जब स्कूल के अंदर निरीक्षण किया तो शौचालय से कई ऐसी चीजे मिली जिससे पता चलता है कि यहां पर कई लड़कियों के साथ शोषण किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं माता-पिता


दूसरी तरफ स्कूल में बच्चियों के साथ हुई यौन शोषण की घटना के बाद से स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों डरे हुए हैं. वो लाख समझाने के बाद अपने बच्चों को स्कूल भेजने को तैयार नहीं है. इस स्कूल में कुल 112 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें 62 छात्र व 50 छात्राएं हैं, लेकिन घटना के बाद 3 दिन गुजर चुके हैं बावजूद इसके स्कूल में बच्चे नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को भी सिर्फ 15 छात्र ही स्कूल पहुंचे, जिनमें से दो छात्राएं थीं. अधिकारियों का कहना है कि बच्चों के माता-पिता को समझाने की कोशिश की जा रही है ताकि उनका डर खत्म हो और बच्चे एक बार फिर से स्कूल आने लगें.

From Around the web