श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन संपन्न

चन्द्रभूषण मिश्रा / पालघर
 
श्री रामचरितमानस अखण्ड पाठ एवं महाप्रसाद का आयोजन संपन्न

सनातन धर्म रक्षक समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष रामाश्रय शुक्ला एवं राष्ट्रीय महासचिव योगेश खैरनार के नेतृत्व में समिति के सौजन्य से पारस नाथ नगरी एवं उमरोली ग्राम सभा सनातनी परिवार के माध्यम से प्रथम भव्य आयोजन श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन श्री रामनवमी के पवन अवसर पर किया गया था। शनिवार को प्रातः अखण्ड पाठ का शुभारम्भ होकर रविवार को पूर्णाहुति की गयी तत्पश्चात सभी भक्त जनो को विशाल भंडारे में महाप्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर सनातन धर्म रक्षक समिति  के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष रामाश्रय शुक्ला , राष्ट्रीय महासचिव योगेश खैरनार एवं रामाश्रय शुक्ला के हाथो उमरोली ग्राम सभा के सरपंच श्री प्रभाकर पाटिल एवम ग्राम सभा सदस्य दीपेश पाटिल एवं उनके सहयोगी सदस्य गण भी उपस्थित रहे सभी गणमान्यों को श्रीरामचरित मानस की प्रति एवं श्रीरामनामी अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 
श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ का आयोजन सैकड़ों श्रीराम भक्तों की उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन  पर उमरोली ग्राम सभा के सरपंच प्रभाकर पाटिल जी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तगणों का धन्यवाद् किया।  उन्होंने कहा की सनातन धर्म रक्षक समिति के इस विशाल आयोजन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज में भारतीय संस्कृति को जागृत करने हेतु और ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कार्यक्रम  किया जाना चाहिए एवं  आगे भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में हमारी तरफ से भी सहयोग किया जाएगा।

From Around the web