आलीराजपुर जिले में मतदाता जागरूकता हेतु किये जा रहे विशेष प्रयास

इंदौर संभाग के आलीराजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के दिशा निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। अलग-अलग तरह की स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं के मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान जागरूकता के प्रयासों में जिले में विभिन्न स्कूलों के स्कूली विद्यार्थियों द्वारा ग्राम एवं फलिया स्तर पर जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। स्कूली बच्चे नारे लगाते हुए निकले और पूरे उत्साह के साथ ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। वहीं ग्रामीण महिलाओं द्वारा मनमोहक मेहंदी लगाकर ग्रामीणों से मतदान जागरूकता की पहल की जा रही है। ग्रामीण महिलाओं ने जागरूकता रैली निकालकर स्वयं मतदान का संकल्प लिया तथा अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा मतदान के संदेश लिखे स्लोगन के माध्यम से मतदान की अपील करते हुए ग्रामीणों को मतदान हेतु प्रोत्साहित करते हुए स्वयं मतदान करने एवं मतदान के लिए अन्य ग्रामीणों को प्रोत्साहित करने की शपथ ली जा रही है। स्वीप गतिविधियों के तहत महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वयं मतदान करने तथा अन्य मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने का विशेष प्रयास किये जा रहे है।