पालकी एवं खरी में स्वीप गतिविधियों का आयोजन
पालकी एवं खरी में स्वीप गतिविधियों का आयोजन
Aug 22, 2023, 15:47 IST

ग्रामीण मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से भलीभांति अवगत कराने और मतदान हमारा मूल अधिकार है कि मंशा पर खरे उतरे इत्यादि की जानकारियों के साथ-साथ आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदाताओं को जानकारी मिले इसी उद्धेश्य की प्राप्ति हेतु जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन विभिन्न माध्यमों से संपादित किया जा रहा है।
राज्य स्तरीय मास्टर टे ª नर्स श्री विजय श्रीवास्तव ने आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के अंतर्गत ग्राम पालकी एवं खरी में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया है। उनके साथ केम्पस एंबेसडर और ईएलसी की टीम भी मौजूद रहीे है ग्राम पालकी में ग्रामीणजनों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया है वहीं खरी के हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नवीन मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई है जबकि निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रेषित किए गए रथ के माध्यम से निर्वाचन की जानकारी ही नहीं दी गई बल्कि एलईडी के माध्यम से विभिन्न निर्वाचन जागरूकता पर आधारित डायक्यूमेट्री फिल्मो का प्रदर्शन कर जागरूकता का संदेश दिया गया है।