रबी उपार्जन में समिति द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत की होगी जाँच
रबी उपार्जन में समिति द्वारा अनियमितता किए जाने की शिकायत की होगी जाँच
Sep 3, 2023, 16:56 IST

रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिहोना द्वारा अनियमितता किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायतों की जाँच हेतु अनुविभागीय अधिकारी डबरा श्री प्रखर सिंह ने संयुक्त जाँच दल गठित करने के आदेश दिए हैं। जाँच दल शिकायतकर्ताओं, कृषकों एवं अन्य संबंधितों के कथन बयान पंजीबद्ध किए जाते हुए जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।
जाँच दल द्वारा आम जनों से आग्रह किया है कि जाँच के संबंध में 6 सितम्बर बुधवार प्रात: 10 बजे स्थान यमुना वेयर हाउस पिछोर डबरा रोड़ पर उपार्जन नीति अनुसार खरीदी से संबंधित समस्त दस्तावेजों सहित अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित हो सकते हैं। प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।