शाहपुरा पुलिस और जागरूक राहगीरों की मेहनत ने खोए हुए डेढ़ साल के बच्चे के परिजनों की तलाश शकुशल किया सुपूर्द

शाहपुरा पुलिस और जागरूक राहगीरों की मेहनत ने खोए हुए डेढ़ साल के बच्चे के परिजनों की तलाश शकुशल किया सुपूर्द
 
शाहपुरा पुलिस और जागरूक राहगीरों की मेहनत ने खोए हुए डेढ़ साल के बच्चे के परिजनों की तलाश शकुशल किया सुपूर्द

आज दिनांक 08.04.2023 को थाना शाहपुरा में जागरूक नागरिक मुकेश वर्मा ने अपनी मां देववती के साथ थाना आकर बताया कि उनको तिलक नगर मार्केट के पास सड़क पर एक डेढ़ दो साल का बच्चा वाहनो के बीच घूमता हुआ मिला, जिसे थाने आसपास पूछने पर परिजनों का पता न चलने पर थाने लेकर आए है।

 उक्त सूचना पर तत्काल थाना शाहपुरा के उप निरीक्षक नवीन पाण्डेय व प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह ने बच्चे को साथ में ले जाकर आसपास रोहित नगर एवं तिलक नगर तथा आसपास की कालोनियो में 30-35 लोगो से पूछताछ की एवं बच्चे की फोटो दिखाई, तब जाकर करीब 3 घन्टे की मेहनत के बाद बच्चे के परिजनों को तलाश कर बच्चे को सकुशल  उसकी मां रचना पटेल के सुपुर्द किया गया। बच्चे की मां ने बताया बालक की उम्र डेढ़ साल है जो घर से खेलते हुए रास्ता भटक गया था। आसपास के लोगों ने शाहपुरा पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की ।

From Around the web