नेशनल लोक अदालत का आयोजन नौ सितम्बर को किया गया है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन नौ सितम्बर को किया गया है।
Aug 22, 2023, 15:54 IST

नेशनल लोक अदालत का आयोजन नौ सितम्बर को किया गया है। जिला एवं तहसील स्तर पर आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत कि जानकारी देते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला उपभोक्ता आयोग में लंबित समस्त बैंकिंग, बीमा, विद्युत, चिकित्सा, टेलीफोन, कृषि, आटो मोबाइल्स, हाउसिंग, एयरलाइसेंस, रेल्वे सहित विभिन्न सेवाओं एवं वस्तुओं से संबंधित प्रकरणों के निराकरण, समझौता की कार्यवाही लोक अदालत के माध्यम से की जाएगी। जो पक्षकारों, अधिवक्ता लोक अदालत के माध्यम से त्वरित न्याय का लाभ प्राप्त करना चाहते है वे सभी कार्यालयीन समय में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग कार्यालय विदिशा में कार्यालयीन दिवसों अवधि में उपस्थित होकर अपना प्रकरण लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराए जाने हेतु निवेदन कर सकते है।