कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन सिटी अस्पताल के पास ठगों ने एक और युवक को मोबाइल कवर दिखाने के नाम पर ठगा है।

कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन सिटी अस्पताल के पास ठगों ने एक और युवक को मोबाइल कवर दिखाने के नाम पर ठगा है।
 

अगर कोई आपको पास आकर कोई मोबाइल कवर दिखाए और उसकी खासियत को बताए तो संभल जाइए्, क्योंकि यह ठग हो सकते हैं। यह ठग दिनों शहर के 30 से अधिक लोगों के मोबाइल उड़ा चुके हैं। यह शहर में लगातार अलग अलग इलाकों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि 11 फरवरी को टीटी नगर पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है, पुलिस के सामने आरोपियों ने बताया कि वह मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार कमला नगर थाने में 13 फरवरी को एक और इस तरह का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि संभवता इस गिरोह के और भी सदस्य अभी सक्रिय हो सकते हैं।

ग्रीन सिटी अस्पताल के पास एक और घटना

कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रीन सिटी अस्पताल के पास ठगों ने एक और युवक को मोबाइल कवर दिखाने के नाम पर ठगा है। जिसको लेकर गौतम नगर थाने में 14 फरवरी को अरशद नामकर युवक ने शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि यह आरोपी उत्तरप्रदेश, गुजरात, जयपुर और मध्यप्रदेश के कई शहरों में इस तरह के मामलों को अंजाम दे चुके हैं।

ऐसे देते हैं घटना को अंजाम

तलैया थाने के एएसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि हाल ही में एक युवक विनय सूर्यवंशी जो कि कटनी के रहने वाले हैं। वह अपने भाई का इलाज करवाने मालीपुरा स्थित चिरायु अस्पताल आए हुए हैं। दोपहर 2 बजे वह राजू टी स्टॉल फतेहगढ़ पर चाय पी रहे थे, तब दो युवक आए और उन्होने बताया कि जियो कंपनी के मोबाइल कवर हैं, इसमें मोबाइल अच्छे से सेफ रहता है उन्होने विनय का मोबाइल हाथ से लिया और एक मोबाइल कवर में बंद करके चेन लगा दी और अपने बैग में डाल लिया और उस बैग को खूब दबाया और मोड़ा बाद में दूसरा कवर निकालकर दे दिया और तुरंत की वह वहां चले गए जब विनय ने कवर खोला तो उसमें एक कांच का टुकड़ा था जिसका वजन मोबाइल जैसा ही था। फिर विनय ने इसकी शिकायत तलैया थाने में की।

अभी तक उड़ा चुके हैं 29 फोन

पुलिस के अनुसार अरोपी शहजाद उम्र-42 साल और मोहम्मद फैसल उम्र 32 साल हापुड मेरठ उत्तरप्रदेश का निवासी हैं। आरोपियों से कुल 29 मोबाईल एवं 60 ब्लैक रंग के मोबाईल कव्हर एवं एक बिना नंबर होण्डा शाईन गाड़ी और 9 लाख रुपए कैश पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने इन आरोपियों को टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित स्मार्ट रोड पर पकड़ा था।

गिरोह के और भी लोगों के शहर में होन की संभावना

पुलिस उपायुक्त जोन 3 रियाज इकबाल ने बताया कि टीटी नगर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। अभी एक और आरोपी भी पकड़ा गया है। शहर में इस गिरोह के और भी लोगों के होने की संभावना है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है ताकि अन्य लोगों तक पहुंच सकें। बाकी जो मोबाइल हमें मिले हैं उन मोबाइल नंबरों से संपर्क कर और अधिक एफआईआर कर रहे हैं ताकि अरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा सके।

From Around the web