विकास और गरीब कल्याण महा अभियान के तीन प्रचार रथ रवाना

विकास और गरीब कल्याण महा अभियान के तीन प्रचार रथ रवाना
 
विकास और गरीब कल्याण महा अभियान के तीन प्रचार रथ रवाना

 शासन की योजनाओं एवं विकास और गरीब कल्याण महाअभियान के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए विदिशा जिले के  लिए प्राप्त तीन प्रचार रथ रवाना किये गये हैं। कलेक्ट्रेट परिसर से  बुधवार को इन रथों को हरी झण्डी दिखाकर निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया गया है।

    शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आईशर केंटर वाहन पर बड़ी एलईडी वाल भी लगाई गई है। जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित आडियो-विजुअल सामग्री फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने इन प्रचार रथों का जिले में 40 दिनों तक भ्रमण करेंगे। प्रति दो विकासखण्ड में एक प्रचार रथ ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेगा।

From Around the web