जब तक जातिगत जनगणना नहीं,तब तक बीजेपी को ओबीसी वोट नहीं-साधना भारती

एक अप्रैल 2023 से साधना भारती का देशव्यापी ओबीसी न्याय जन जागरण अभियान
 
जब तक जातिगत जनगणना नहीं,तब तक बीजेपी को ओबीसी वोट नहीं-साधना भारती


मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग सत्ताईस वर्षों में आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम राजनैतिक स्टार प्रचारक और अखिल भारतीय ओबीसी न्याय जन जागरण अभियान की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि बीजेपी की मोदी सरकार जातिगत जनगणना कराइए,अगर सन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जातिगत जनगणना नहीं करा सकते हो,तो सन 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा कराई गई ओबीसी की जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक कराइए,संसद के दोनों सदनों में एक अध्यादेश पारित कराकर संख्याबल के अनुपात में अगड़े,पिछड़े सभी को निजी क्षेत्रों सहित न्यायपालिका,कार्यपालिका,विधायिका और मीडिया में हिस्सेदारी दिलाइए।एससी,एसटी की भांति ओबीसी को भी संख्याबल के अनुपात में लोकसभा और विधानसभाओं में चुनाव लडने के लिए सीटें आरक्षित कराइए।

देशव्यापी ओबीसी न्याय जनजागरण अभियान की मुख्य संयोजक विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि बीजेपी वालो कान खोलकर सुन लो जब तक जातिगत जनगणना नहीं,तब तक बीजेपी को ओबीसी वोट नहीं।चुनाव की आहट आते ही हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी अपने आपको ओबीसी बताते हैं,मगर जातिगत जनगणना कराने के नाम पर मौन साध जाते हैं,बीजेपी के माननीय ओबीसी सांसदों जातिगत जनगणना कराने की मोदी जी से घोषणा कराइए,वरना आप भी ओबीसी समाज से वोट मांगने मत आइए।ओबीसी समाज के सभी संगठनों से विश्वविदुषी साधना भारती जी का करबद्ध अनुरोध है कि आप सब देशव्यापी ओबीसी न्याय जन जागरण अभियान चलाने में अपनी बेटी साधना भारती का साथ निभाएं,बीजेपी के सोए हुए ओबीसी सांसदों को जगाएं और बताएं कि बीजेपी की मोदी सरकार द्वारा जातिगत जनगणना ना कराना,ओबीसी का घोर अपमान है।भारत की आधी से अधिक आबादी ओबीसी समाज की है,आप अपनी एकता की ताकत दिखाओ,मेरे ओबीसी भाईयो और बहिनों बैनर बनवाओ,पर्चे पोस्टर छपवाओ और अपने-अपने घरों की दीवारों पर एक नारा लिखवाओ-जब तक जाति जनगणना नहीं,तब तक बीजेपी को वोट नहीं।जब तक जुर्मी जुर्म करेगा,सत्ता के गलियारों से,तब तक चप्पा चप्पा गूंजेगा अब इंकलाब के नारों से।जय ओबीसी,जय संविधान,जय हिन्द,जय भारत।

From Around the web