मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 30 सितंबर और पुनः द्वारका के लिए पांच अक्टूबर 2023 को तीर्थ यात्री रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले के तीर्थ यात्री कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 30 सितंबर और पुनः द्वारका के लिए पांच अक्टूबर 2023 को तीर्थ यात्री रवाना होंगे। तीर्थ दर्शन के लिए पात्रताधारी अपने आवेदन पत्र नजदीक के तहसील कार्यालय अथवा नगर पालिका कार्यालय में नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं।
कामाख्या तीर्थ दर्शन के लिए 19 सितंबर और पुनः द्वारका के लिए आवेदक 24 सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजन के नोड्ल अधिकारी ने बताया कि कामाख्या के लिए 150 एवं पुनः द्वारका के लिए 200 तीर्थ यात्री स्पेशन टेन से नियत की गई पृथक-पृथक तिथियों को रवाना होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत किसी भी एक यात्रा का लाभ उठा चुके वे तीर्थ यात्री पुनः आवेदन प्रस्तुत ना करें। संबंधित तीर्थ दर्शन के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं तो तीर्थ यात्रियों का चयन कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन प्रणाली से किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0755-2767116 तथा ई-मेल dndvmp@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।