मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार - नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह
मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार - नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह
Sep 10, 2023, 23:52 IST

मध्यप्रदेश के इतिहास में 50 हजार करोड़ रुपए के निवेश से मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा। साथ में 2 लाख व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यह बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 14 सितंबर को बीना आगसोद में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से पेट्रोकेमिकल परिसर के भूमि पूजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये।
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के इतिहास में प्रथम बार उद्योग क्षेत्र में इतना बड़ा निवेश हो रहा है। इस निवेश से संपूर्ण मध्य प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होगा और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यह बुंदेलखंड के साथ-साथ संपूर्ण मध्य प्रदेश में रोजगार के साथ औद्योगिक निवेश भी होगा ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को सागर जिले में पधार रहे हैं। यह सागर का परम सौभाग्य है कि लगभग एक माह के अंदर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दो बार पधारे हैं उनके भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने से सागर सहित बुंदेलखंड का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेई के नदी जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए 40000 करोड़ से अधिक की राशि का शीघ्र ही भूमि पूजन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि केन, बेतवा लिंक नदी परियोजना से बुंदेलखंड की एक-एक इंच जमीन सिंचित होगी और बिजली का उत्पादन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश अब विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया है, जिसमें न केवल मध्य प्रदेश का विकास हो रहा है बल्कि हमारे युवाओं को पर्याप्त मात्रा में रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के निवासियों के लिए अनेक जनहितैषी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने के कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों को 1250 रुपए देने का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही इस राशि को बड़ा कर 3000 रू. तक किया जाएगा। मध्य प्रदेश में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ कार्य हो रहा है।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डा. अरविंद सिंह भदौरिया, राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री महेश राय, श्री गौरव सिरोठिया, डॉ सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।