दस्तक अभियान में विदिशा 44 वे स्थान पर

दस्तक अभियान में विदिशा 44 वे स्थान पर
 
दस्तक अभियान में विदिशा 44 वे स्थान पर

प्रदेश के अन्य जिलों की भांति विदिशा जिले में भी दस्तक अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज 31 अगस्त को प्रदेश के सभी  51 जिलों में  दस्तक अभियान के क्रियान्वयन की रैंक सूची जारी की गई है। जिसमें विदिशा जिला 44 वें स्थान पर है। दस्तक अभियान तहत पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाती है। विदिशा जिले के लिए कुल लक्ष्य 172128 के विरुद्ध 160894 बच्चों को दवा पिलाई गई है जो कुल लक्ष्य का 93 प्रतिशत है। किंतु अनेकों जिलों द्वारा लक्ष्य से अधिक बच्चों को दस्तक अभियान तहत लाभान्वित किया गया है।

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बताया कि दस्तक अभियान तहत पांच वर्ष आयु तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जाती है वहीं 12 प्रकार की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से भी परीक्षण किया जाता है इसके पश्चात पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जाती है। विदिशा जिले में शत-प्रतिशत पोर्टल पर जानकारी दर्ज न होने कारण संबंधितों को एक सितंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बुलाया गया है। ताकि डाटा एंट्री संबंधी कार्य संपूर्ण कराएं जा सके ।

            जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शर्मा ने बताया कि प्रदेश के ऐसे जिले जहां मिशन इंद्रधनुष का क्रियान्वयन किया गया था। उन जिलों के लिए दस्तक अभियान की अवधि एक सप्ताह तक बढ़ाई गई है। इस प्रकार अब विदिशा जिले में दस्तक अभियान का क्रियान्वयन 6 सितंबर तक किया जाएगा।

From Around the web