विकास रथ ने ग्रामीणों को दी विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

विकास रथ ने ग्रामीणों को दी विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी
 
विकास रथ ने ग्रामीणों को दी विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी
म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को विकास रथ व्‍दारा शिवपुरी, पिछोर एवं पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव बिलौआ, छर्च, उमरी, हितनौतिया, देहदे, कालीपहाड़ी, पिछोर, खरई, हिनौतियादेवखेड़ा, जंगीपुरा, पिपरसमां, तारपुरा, करौली एवं रातौर का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई। साथ ही जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया।

From Around the web