सरकारी जमीन में अवैध निर्माण को लेकर वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुनील खटीक और वार्ड की जनता पहुंची एसडीएम कार्यालय

सरकारी जमीन में अवैध निर्माण को लेकर वार्ड नंबर 10 के पार्षद सुनील खटीक और वार्ड की जनता पहुंची एसडीएम कार्यालय
 

बेरसिया- वार्ड क्रमांक 10 श्रद्धा गैस एजेंसी के पीछे शिव धाम कॉलोनी के पास बैरसिया में सरकारी भूमि है उस जगह पर मांस विक्रय करने वाले दुकानदार अवैध रूप से उक्त सरकारी भूमि पर दुकान निर्माण कर के वहां पर मांस विक्रय करने हेतु दुकान निर्माण कर रहे हैं जिससे आसपास की जनता को परेशानी होगी वहां के लोगों में शांति भी भंग हो जाएगी इस बात को लेकर वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सुनील खटीक एवं वार्ड की सैकड़ों जनता के साथ लिखित में शिकायत की एसडीएम आदित्य जैन से और उन्हें बताया कि यह मार्ग देवल खेड़ा शिव मंदिर जाता है श्रद्धालुओं को निकलने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा और यह सरकारी भूमि पर पूर्व में ही मांगलिक भवन की मांग की जा रही है यदि इस भूमि पर मांस विक्रय की दुकान खोली गई तो यहां पर अनेक कारण पैदा होंगे महोदय उक्त स्थान पर मांस बिक्री की दुकानें संचालित ना होने पाए उन्हें दूसरी जगह पर उचित स्थान दिया जाए इसी भूमि को लेकर पार्षद सुनील खटीक वार्ड की सैकड़ों जनता बेरसिया विधायक विष्णु खत्री को भी लिखित में देकर मांगलिक भवन की मांग की है पहले भी कई बार विधायक विष्णु खत्री से मांगलिक भवन की मांग की जा रही है विधायक से भी आग्रह किया मांस बकरे की दुकान वहां से हटाई जाए

From Around the web