पानी महत्वपूर्ण सम्पदा इसे सहेजना जरूरी- श्री गुरुप्रसाद

पानी महत्वपूर्ण सम्पदा इसे सहेजना जरूरी- श्री गुरुप्रसाद
 
पानी महत्वपूर्ण सम्पदा इसे सहेजना जरूरी- श्री गुरुप्रसाद

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आईएएस श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि रोटीकपड़ा और मकान के बाद बिजलीपानी और सड़क हमारी मूलभूत सुविधाओं में प्रमुख हैं। 70 प्रतिशत भाग पर पानी है, जिसमें हम केवल तीन प्रतिशत पानी का ही उपयोग कर पा रहे हैं। 1.5 बर्फ के रूप में जबकि 1.5 प्रतिशत पानी ही उपयोगी है। जिसमें सिंचाई में  सर्वाधिक खर्च होता हैऐसी परिस्थिति में आज पानी की महत्ता बढ़ जाती है। पानी का सदुपयोग और सहेजना जरूरी हैं। यह बात उन्होंने कनावटी   मे गत दिनो सेन्टर फॉर डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज द्वारा जल जीवन मिशन के तहत आयोजित ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कही। इस कार्यक्रम में नीमच जिले के चयनित 10 गॉंवों के जल एवं स्वच्छ्ता समिति के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया।

            जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि ऐसी आशंका जताई जाती हैकि जल अगले विश्व युद्ध का कारण बन सकता है।  पाँच साल पहले नल से जल आएगा या नहींयह चिंता का विषय था, लेकिन जब से जल जीवन मिशन प्रारम्भ हुआ, तब से हर घर नल से जल पहुँच रहा है। पानी को लेकर परेशानियाँ कम हुई हैं और समय की भी बचत हो गई है। अब नल से शुद्ध जल मिलेगा। इस बात की गारन्टी रहेगी। सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि बरसात के पानी का संग्रह किया जाना चाहिए। चेक डेम और बाँधों का निर्माण करना चाहिए क्योंकि नीमच क्षेत्र अति दोहित क्षेत्र है। इस अंचल में जितना जल जमा है उससे ज़्यादा मात्रा में हम जल दोहन कर रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

           गाँधीसागर परियोजना का जिक्र करते हुए सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि बाँध के माध्यम से पानी आएगा तो ग्राउण्ड वाटर खर्च कम होगा।   उन्होंने कहा कि भूमिगत जल बचा रहेगा तो कभी बारिश नहीं होने पर भी आप जल का उपयोग कर सकेंगे। भूमिगत जल स्तर बढ़ने से यहाँ की मिट्टीपौधें और उसकी प्रकृति बदल जाएगी।हम आने वाले से साल में सरप्लस ब्लाक में आ जायेंगे। आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसकी जिम्मेदारी आज हम पर ही है।

      सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से कर वसूली का प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय प्रयास है। धनेरिया कलाँ में यह प्रयोग सफल रहा है। आपने कहा कि भारत आत्म निर्भर तब बनेगा जब हमारी ग्राम पंचायतें आत्म निर्भर बनेगी। आय के स्त्रोत को ध्यान में रखना चाहिए।शासन की जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसको ध्यान में रखा जाना चाहिए।

          लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री एस सी जनोलिया विशेष अथिति के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम में सहायक यंत्री श्री वैभव भावसार उपयंत्री श्री के सी शर्मा श्री खुशवन्त सिंह राठौर श्री दीपक मुजाल्दा संभागीय लेखाधिकारी श्री मुकेश मीनानीतू माथुरश्री आसिफ अंसारीअभिषेक खले सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन संस्था के विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा नेकिया और श्री मांगीलाल छीपा एवं श्री दिलीप शर्मा ने आभार माना।

From Around the web