असली ओबीसी सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले पीएम मोदी ओबीसी समाज से कब माफी मांगेंगे-साधना भारती

नकली ओबीसी ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे महाचोरों से माफी नहीं मांगेंगे,कांग्रेस नायक राहुल गांधी-साधना भारती
 
असली ओबीसी सीएम नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाने वाले पीएम मोदी ओबीसी समाज से कब माफी मांगेंगे-साधना भारती


मात्र ढाई वर्ष की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग सत्ताईस वर्षों में आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाएं और रैलियां संबोधित कर चुकीं विश्व की सबसे कम उम्र की प्रथम आध्यात्मिक,सामाजिक और राजनैतिक स्टार प्रचारक,कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने मध्य प्रदेश बालाघाट के वारासिवनी नेहरू चौक पर कांग्रेस द्वारा आयोजित जय भारत सत्याग्रह को संबोधित करते हुए कहा है कि असली ओबीसी सीएम नीतीश कुमार जी के डीएनए पर सवाल उठाने वाले,एक ओबीसी मातृशक्ति के सतीत्व पर संदेह जताने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी समस्त ओबीसी समाज से कब माफी मांगेंगे।नकली ओबीसी ललित मोदी और नीरव मोदी जैसे महाचोरों से माफी नहीं मांगेंगे कांग्रेस नायक राहुल गांधी जी।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा है कि मोदी कोई ओबीसी जाति नहीं है,मोदी तो सरनेम है सम्मानित व्यापारियों का।चाहे सम्मानित व्यापारी किसी भी जाति,धर्म,संप्रदाय या पंथ के हो।सन 1949 से 1952 तक उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रहे माननीय एच.पी.मोदी जी पारसी थे। सन 1967 से लेकर 1983 तक सांसद रहे स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष आदरणीय पीलू मोदी जी भी पारसी थे,मशहूर फिल्म अभिनेता,निर्माता,निर्देशक रहे सम्माननीय सोहराब मोदी जी भी पारसी थे,मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी रहे सम्माननीय सय्यद मोदी जी मुसलमान थे,भगोड़ा ललित मोदी मारवाड़ी वैश्य है,और भगोड़ा नीरव मोदी भी वैश्य है।वैसे तो किसी भी महाचोर का कोई धर्म,जाति और सरनेम नहीं होता।महाचोर तो केवल महाचोर ही कहलाता है,किसी भी महाचोर को महाचोर कहना किसी भी वर्ग,जाति,धर्म या किसी भी सरनेम का अपमान नहीं हो सकता।मगर मोदी सरकार के कई मंत्री और समूची बीजेपी लुटेरे ललित मोदी,नीरव मोदी जैसे महाचोरों,महाठगों,महालुटेरों को ओबीसी बताकर ओबीसी समाज का घोर अपमान करा रही है।मोदी सरकार और समूची बीजेपी ओबीसी समाज के लोगों को चोर लुटेरा बताने तक का अभियान चला रही है।बीजेपी द्वारा ओबीसी का घोर अपमान,नहीं सहेगा हिन्दुस्तान।

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्वविदुषी साधना भारती जी ने कहा कि मोदी सरकार के चलते भारत की जनता के हजारों करोड़ रुपए लूट कर विदेश भाग गए ललित मोदी,नीरव मोदी जैसे लुटेरों को राहुल गांधी जी ने कर्नाटक की एक जनसभा में चोर बताते हुए एक सवाल उठाया था,जिसे अधिकतर न्यूज चैनलों ने भी दिखाया था,उसी सवाल के संबंध में बीजेपी के विधायक पूणेश मोदी ने गुजरात के सूरत कोर्ट में एक याचिका लगाई,जिस पर तेजी से सुनवाई करते हुए सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी जी को दो साल की सजा सुनाई और ऊपरी न्यायालयों में अपील करने के लिए 30 दिन की समय सीमा भी बताई।मगर मोदी सरकार ने तत्काल राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द करवाई और उन्हें एक माह के अंदर घर खाली करने के नोटिस की कॉपी भी थमाई।मोदी सरकार ने राहुल गांधी जी के खिलाफ कार्यवाही करने में बिलकुल देर नहीं लगाई।जब कि गुजरात से बीजेपी के सांसद नारन कछाड़िया को तो कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी,लेकिन मोदी सरकार ने उनकी संसद सदस्यता तत्काल रद्द नहीं करवाई थी,उनको तत्काल घर खाली करने के नोटिस की कॉपी भी नहीं थमाई थी,उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी जी को दो साल की सजा हुई थी,मगर उनकी भी तत्काल सदस्यता रद्द नहीं की गई थी।

क्या कारण है कि मोदी सरकार ने इतनी तेज कार्यवाही राहुल गांधी जी के खिलाफ की है।कारण स्पष्ठ है,राहुल गांधी जी पीएम मोदी जी के माननीय मित्र अदानी के काले कारनामों का संसद में शंखनाद कर रहे थे,राहुल गांधी जी आज भी पूछ रहे हैं कि अदानी के पास बीस हजार करोड़ रुपया कहां से आया।मोदी मित्र अदानी को रातों रात विश्व का नंबर वन उद्योगपति किसने बनाया।वो ब्लैकमनी किसकी है।अदानी का "अ" बोलने से भी पीएम मोदी जी संसद में अब तक बचते रहे हैं,और समूची बीजेपी आज भी मोदी जी के माननीय मित्र अदानी जी का नाम लेने से बच रही है।यहीं मामला गड़बड़ है,मोदी जी और अदानी जी की दोस्ती के बीच शिष्टाचार की नहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है।जिससे ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ललित मोदी,नीरव मोदी जैसे महाचोरों को ओबीसी समाज का बता रही है,लुटेरे ललित मोदी,नीरव मोदी जैसे ठगों और लुटेरों को चोर कहने वाले कर्मवीर राहुल गांधी जी पर बीजेपी ओबीसी के अपमान का आरोप लगा रही है,ओबीसी समाज के लोग,विश्वासघाती बीजेपी की दोमुही चाल को भली भांति समझ रहे हैं,बीजेपी ने दोना पत्तल की भांति हमेशा ओबीसी समाज को यूज़ किया है,देशभर और मध्य प्रदेश का ओबीसी समाज आगामी चुनावों में विश्वासघाती बीजेपी को अपने वोटों की चोट से मुंह तोड़ ज़बाब देगा।
------

From Around the web