सहरावत के भाजपा में आने से भाजपा को नरेला जोन जीतने में राह आसान हो गई है।
सहरावत के भाजपा में आने से भाजपा को नरेला जोन जीतने में राह आसान हो गई है।
Feb 24, 2023, 13:35 IST
सहरावत के भाजपा में आने से भाजपा को नरेला जोन जीतने में राह आसान हो गई है। इस जोन में आप के पास 10 सदस्य हैं जबकि भाजपा के पास 6 सदस्य हैं। चार एल्डरमैन भाजपा को वोट देते हैं तो इससे भाजपा के पास सदस्यों की संख्या भी 10 हो जाएगी और पवन सहरावत के आने से भाजपा इस जोन में जीत जाएगी।दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने सदन की कार्यवाही को शुरू करते हुए सभी से एक-एक कर वोट डालने का का आग्रह किया है।