देश
Nepal के सिंह दरबार में लगी भीषण आग से सरकारी तंत्र ध्वस्त – पूरा देश ‘जीरो स्टेट’ में, पीएम सुशीला कार्की बोलीं – फिर से खड़े होंगे🔥

Nepal Singha Durbar Fire ने पूरे सरकारी सिस्टम को तहस-नहस कर दिया। पीएम सुशीला कार्की ने कहा – देश जीरो स्टेट में है लेकिन हम फिर से उठ खड़े होंगे। पढ़ें पूरी खबर।सरकार अब एक बड़े पुनर्निर्माण मिशन की योजना बना रही है। पीएम कार्की ने साफ कहा है कि दस्तावेजों का डिजिटल बैकअप तैयार किया जाएगा और नई प्रशासनिक इमारतों का निर्माण प्राथमिकता पर होगा।