जिला निवाडी ने कुल 12 बालक-बालिकाओं की पतारशी की जा कर ऐसे बालक-बालिकाओं को उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।
मेनका द्विवेदी विशेष संवाददाता भोपाल।
Sat, 4 Mar 2023

पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में समूचे मध्य प्रदेश भर में चलाये जा रहे अभियान मुस्कान 15 जनवरी से 28 फरवरी 2023 तक के अंतर्गत जिला निवाडी ने कुल 12 बालक-बालिकाओं की पतारशी की जा कर ऐसे बालक-बालिकाओं को उनके परिवार को सुपुर्द किया गया।
अभियान के अंतर्गत ऐसे अपहृत बालक-बालिका जो अवयस्क होते है, इनको खोजकर परिवार में मुस्कान लाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला निवाडी के थाना तेहरका के अपराध क्रमांक 191/22, 01/23, 15/22, थाना निवाड़ी के अपराध क्रमांक-572/22, 331/22, 39/23, थाना पृथ्वीपुर के अपराध क्रमांक 810/22, 122/23, 107/23, 30/23, एवं थाना सेंदरी के 50/23 थाना सिमरा के अपराध क्रमांक 299/22 में गुम बालक-बालिकाओं को दस्तयाव करने में निवाडी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
जिला स्तर पर अभियान को सफल बनाने एवं यथार्थ रूप से अभियान मुस्कान को वास्तविक मुस्कान का स्वरूप प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में टीमों का गठन किया जा कर लक्ष्य पूर्ति हेतु आदेशित किया गया था। अभियान मुस्कान के नोडल अधिकारी अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर श्री आशुतोष पटेल एवं श्री हिमांशु कार्तिकेय ने थाना स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम गठित कर लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है, जिससे हर अपराध की प्रगति पर नजर रखने का परिणाम है कि अभियान मुस्कान में 12 बालक-बालिकाओं की पतारशि कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
मुस्कान को धरातलीय रूप प्रदाय करने में पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर श्री आशुतोष पटेल एवं हिमांशु कार्तिकेय के समन्वय से थाना प्रभारी निवाडी, थाना प्रभारी थाना प्रभारी सेंदरी, थाना प्रभारी सिमरा, थाना प्रभारी टेहरका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियान मुस्कान में अच्छा कार्य करने वाली सभी टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत किया गया।
अभियान के अंतर्गत ऐसे अपहृत बालक-बालिका जो अवयस्क होते है, इनको खोजकर परिवार में मुस्कान लाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जिला निवाडी के थाना तेहरका के अपराध क्रमांक 191/22, 01/23, 15/22, थाना निवाड़ी के अपराध क्रमांक-572/22, 331/22, 39/23, थाना पृथ्वीपुर के अपराध क्रमांक 810/22, 122/23, 107/23, 30/23, एवं थाना सेंदरी के 50/23 थाना सिमरा के अपराध क्रमांक 299/22 में गुम बालक-बालिकाओं को दस्तयाव करने में निवाडी पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
जिला स्तर पर अभियान को सफल बनाने एवं यथार्थ रूप से अभियान मुस्कान को वास्तविक मुस्कान का स्वरूप प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में टीमों का गठन किया जा कर लक्ष्य पूर्ति हेतु आदेशित किया गया था। अभियान मुस्कान के नोडल अधिकारी अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डावर के मार्गदर्शन में सहायक नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर श्री आशुतोष पटेल एवं श्री हिमांशु कार्तिकेय ने थाना स्तर पर अधिकारियों/कर्मचारियों की टीम गठित कर लगातार पर्यवेक्षण किया जा रहा है, जिससे हर अपराध की प्रगति पर नजर रखने का परिणाम है कि अभियान मुस्कान में 12 बालक-बालिकाओं की पतारशि कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
मुस्कान को धरातलीय रूप प्रदाय करने में पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी के निर्देशन में नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर श्री आशुतोष पटेल एवं हिमांशु कार्तिकेय के समन्वय से थाना प्रभारी निवाडी, थाना प्रभारी थाना प्रभारी सेंदरी, थाना प्रभारी सिमरा, थाना प्रभारी टेहरका की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियान मुस्कान में अच्छा कार्य करने वाली सभी टीमों को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत किया गया।